जेएस कॉलेज में 611 छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्मार्टफोन

स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। यूपी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्नातक एवं पैरा स्नातक छात्र छात्राओं के लिए फ्री स्माटफोन व टेबलेट योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत रविवार को जे एस पी जी कॉलेज में बीए, बीकॉम के तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर अजय शर्मा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए इस दौरान 611 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिए गए। फोन प्राप्त करने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विधायक ने कहा कि स्मार्टफोन देने का उद्देश्य यह है कि सभी युवा छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और इसका प्रयोग अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए करें।इसका सही उपयोग उन्हें जीवन में सफलता दिला सकता है और दुरुपयोग मार्ग से भटका सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि तकनीकी के माध्यम से शिक्षा सर्व सुलभहै और इसका उपयोग करें। कार्यक्रम में आईसीटी पर डॉ गजनफर ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव ने किया।इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें