पोखरी की खुदाई का नही बना कोई कार्य योजना- बीडीओ पनियरा
दैनिक भास्कर
पनियरा/महराजगंज| विकास खंड पनियरा के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों के मुताबिक उनके ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान द्वारा पोखरी की खुदाई का कार्य ट्रैक्टर से कराया जा रहा है।जबकि शासन द्वारा सख्त आदेश है कि इस तरह के कार्यो को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत गांव के जॉब कार्ड धारकों से ही कराना है ताकि बेरोजगार लोगो को उनके गांव में ही रोजगार मिल सके लेकिन हकीकत के धरातल पर इस योजना को कितना अमली जामा पहनाया जा रहा है यह ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में देखा जा सकता है जहाँ पर खुलेआम धड़ल्ले से ट्रैक्टर से पोखरी खोदने का कार्य किया जा रहा है।वही इस सम्बंध में बीडीओ पनियरा सुशांत सिंह से मोबाइल पर पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि उन्हें इसकी शिकायत मिली है और उसकी जांच की गयी तो पाया गया कि पोखरी की खुदाई का न ही कोई प्रस्ताव बना है और न ही कोई कार्य योजना बना है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसके सह पर पोखरी से ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी खुदाई का काम चल रहा है ये श्रमदान है या कुछ और! कही ईसमे विभागीय अधिकारियों की मिली भगत तो नही! जबकि सूत्रों का कहना है कि इससे पूर्व भी ग्राम प्रधान द्वारा इस तरह से कार्य कराया जा चुका है गांव के कुछ लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ग्राम ग्राम प्रधान द्वारा पहले भी इसी तरह के कार्य कराया जा चुका है।वही इस मामले को लेकर उक्त गांव के भूमिकालेश्वर, विजय चौहान, सोमई, दीनानाथ, रमई, फूलचंद, सत्यनरायन,रामलाल सहित तमाम लोगो ने बीडीओ से लिखित शिकायत की है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान द्वारा कोई कार्य नही दिया जा रहा है जबकि खुलेआम पोखरी से मिट्टी खुदाई का कार्य ट्रैक्टर से कराया जा रहा है।इस संबंध में ग्राम प्रधान से उनका पक्ष जानने को लेकर उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा