बहराइच : नगर में जाम की स्थिति को लेकर परेशानियां

नानपारा बाजार में जाम में फंसे लोग

नानपारा/बहराइच l बढ़ते ऑटो रिक्शा के चलते नगर में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है प्रतिदिन 12:बजे दिन से लेकर शाम 7: बजे तक मुख्य बाजार गुड गुड पॉइंट्स से राजा बाजार तक बार-बार जाम की समस्या रहती  है l जाम के कारण लोग समय से अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाते बीमार लोगों को समय से पहुंचने में विलंब होता है एंबुलेंस के भी निकलने में समस्या होती है और तो इस जाम के चक्कर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार की कार इमामगंज चौराहे के पास जाम में फस गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में लोगों को टाइट करते हुए जाम खुलवाया आपको बता दें कि जाम की समस्या भारी संख्या में चल रहे ऑटो रिक्शा तो हैं परंतु दूसरी ओर देखा जाए तो ऐसे दुकानदार हैं जो अपनी दुकानों का सामान पक्की रोड तक लगा देते हैं इसके अलाव रेडी वाले भी जाम की समस्या बनते हैं कुछ वाहन चालक बेतरतीब वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे समस्या बढ़ जाती है l

नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन जिम्मेदारी निभाए दो जाम की समस्या से निजात मिल सकती है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें