कानपुर : जिलाधिकारी ने एंटी भू-माफिया जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कर दिये निर्देश

भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाए : नेहा

कानपुर | जिलाधिकारी  नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एंटी भू माफिया  जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक करते हुए  सरकारी भूमि पर आदतन कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके खिलाफ  एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।जिलाधिकारी ने  सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रणनीति बनाते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए भूमि को खाली कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लगातार सरकारी भूमि/व्यक्तिगत भूमि पर  आदतन कब्जा करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर जैसी कार्यवाही भी  सुनिश्चित की जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर  दयानन्द प्रसाद ,  वन विभाग, सिंचाई विभाग, केडीए, नगर निगम ,जिला पंचायत आदि अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


डीएम ने वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों का आधार सीडिंग कराने के दिये निर्देश

कानपुर | जिलाधिकारी  नेहा शर्मा ने समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारियों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनरों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु जनपद कानपुर नगर में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिये है, किन्तु क्षेत्रीय स्तर से आधार प्रमाणीकरण का कार्य अपेक्षा के अनुरूप सम्पादित नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में कुल 92,586 लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो रही है, जिसका विवरण एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध है तथा उक्त पोर्टल के माध्यम से पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण (ऑथोन्टीकेशन) व आधार सीडिंग कराना अनिवार्य कर दिया गया है। उक्त कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाना है अन्यथा कि स्थिति में पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को आगामी किस्त का भुगतान नहीं हो पायेगा।

पेंशन पोर्टल  पर पुराने आवेदक आनलाइन अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करते हुए अपने आधार को ऑनलाइन निम्न प्रकार से सत्यापित कर सकते है।  वेबसाइट में जाकर  को चयन कर करना होगा।उपरोक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने अधीनस्थ कर्मियों को प्रभावी निर्देश देते हुए एवं अभियान के रूप में आधार का प्रमाणीकरण का कार्य कराते हुए एक सप्ताह में प्रमाणीकरण की आख्या जिला समाज कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर के कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें