हरदोई में रेलवे की बड़ी लापरवाही, मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे
हरदोई- शनिवार की देर शाम हरदोई के बघौली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे रेल कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में हरदोई के आला अधिकारी बघौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एवं दुर्घटना का जायजा लिया लगातार हो रहे रेल हादसों ने रेलवे के ऊपर प्रश्न खड़ा कर दिया है अगर मालगाड़ी की जगह यात्री गाड़ी होती तो शायद यह साल का सबसे बड़ा हादसा होता मालगाड़ी कोयले से लदी हुई थी आपको बता दे दुर्घटना के बाद ही वहां पर ग्रामीणों ने मालगाड़ी का कोयला लूटने की होड़ लग गई सूत्रों की मानें तो रेलवे के अधिकारियों की वहां ग्रामीणों से काफी झड़प हुई आरपीएफ के आने के बाद वहां से ग्रामीणों को भगाया जा सका मगर सवाल अपनी जगह पर बना हुआ है कि रेलवे के हादसों से रेल विभाग आखिर क्यों सबक नहीं ले रहा है शायद रेलवे को किसी बड़े हादसे का इंतजार है खबर लिखे जाने तक मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे एवं रेल ट्रेक मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी था l
रात भर टूटी रही रेलवे पटरी, गुजरती रही ट्रेनें
कौशाम्बी। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भरवारी स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक के सामने रेलवे पटरी टूट गई। इस पटरी से रात भर ट्रेने गुजरती रहीं और रेलवे कर्मी बेखबर थे। शनिवार सुबह यात्रियों ने टूटी पटरी देखी तो शोर मचाया। इसके बाद मेन लाइन के बजाय लूप लाइन से ट्रेने निकाली गई। टूटी पटरी को बदलने का काम चल रहा है।
भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक के सामने रेलवे पटरी टूट गई। लगभग दो इंच का पटरी के बीच में गैप था। इसी पटरी से रात भर ट्रेन गुजरती रही। सुबह करीब नौ बजे कानपुर व इलाहाबाद जाने वाले यात्री स्टेशन पहुंचे तो उनकी नजर पड़ी। यात्रियों ने शोर मचाकर रेलवे कर्मियों को बुलाया। पटरी टूटी होने की जानकरी होने पर पीडब्ल्यूआई मोहम्मद दानिश पहुंचे। इसके बाद उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि मेन लाइन पर आने वाली ट्रेनों को लूप लाइन से निकलवाया जाए। ट्रेने लूप लाइन से निकाली जाने लगीं। रेलवे कर्मियों ने टूटी पटरी को बदलने का काम शुरू कर दिया है
की मैन ने पटरी टूटी देख ट्रेन रुकवाई, बड़ा हादसा टला
रायबरेली। लालगंज कानपुर रेल खंड पर की मैन की सजगता से शनिवार को सुबह एक बड़ा हादसा होते होते बचा। उसने लालगंज कानपुर रेल खंड पर रायबरेली पैसेंजर(संख्या 54221) को टूटी पटरी पर गुजरने से पहले ही रुकवा लिया, जिससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।
ट्रेन संख्या 54221 रायबरेली पैसेंजर शनिवार सुबह लालगंज से रवाना होकर रघुराज सिंह स्टेशन पहुंचने वाली थी। इसी दौरान की मैन अख्तर अली ने किमी 118/15 व 118/16 के बीच पटरी पर हुए एक फ्रैक्चर को देख लिय। उसने आनन-फानन में लाइन पर पटाखा दगा कर व लाल कपड़ा बांधकर ट्रेन को रोकने का संकेत किया।
इस पर ट्रेन चालक ने गाड़ी को पहले ही रोक लिया। वहीं मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई। एक घन्टे बाद लाइन को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व 20 दिसम्बर को भी रायबरेली ऊंचाहार रेल खंड पर रामचंद्र पुर स्टेशन के पास इस तरह की घटना हुई थी, जिसमें नौचन्दी एक्सप्रेस को रोक कर बड़ी घटना को टाला गया था।