लखीमपुर खीरी : डबल राशन का उपहार या डबल कटौती का काला कारोबार

मितौली तहसील में 3 महीने से पुष्टाहार ना बटने का आरोप, शिकायत
लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली के अंतर्गत परियोजना मितौली की आंगनवाड़ी केंद्र व्यवहार की आंगनवाड़ी कार्यकत्री राजेश्वरी देवी की शिकायत वहां के ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी से की। बाल विकास परियोजना अधिकारी मितौली खीरी को दिए शिकायती पत्र में आंगनवाडी कार्यकत्री राजेश्वरी देवी पर 3 माह से पोषाहार वितरण न करने का आरोप लगाते हुए बताया कि राजेश्वरी देवी ने पिछले 3 माह जनवरी से लगाकर 9 मार्च तक का पोषाहार वितरण नहीं किया है। वही गांव के अन्य शिकायत कर्ताओं ने कहा कि गर्भवती महिलाओं वह नवजात बच्चों के नाम पर जो भी सरकार द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है उसको ऊपर के लोग ही हजम कर जाते हैं जिससे लाभार्थियों तक सामग्री नहीं पहुंच पाती है जिसके चलते गांव के तमाम बच्चे कुपोषित भी हो जाते हैं। 
मौके पर पहुंची ब्लाक मितौली की सीडीपीओ सुशीला मौर्य ने महिलाओं से पूछताछ की तो महिलाओं ने बताया कि पिछले लॉकडाउन में भी नहीं दिया गया था और 3 महीने से अब की पुस्तक नहीं दिया जा रहा है गांव की महिलाओं ने उसी समय एक प्रार्थना पत्र लिखकर अंगूठा लगाकर सीडीपीओ को पुष्टाहार वितरण कराने के लिए आवेदन किया शिकायत कर्ताओं में गांव की निवासिनी सोहनी देवी, पारुल, संगीता, सुशीला, रिंकी, मेहरून्निसा, शहजहां बेगम, रवीना खातून, प्रियंका, राममिलन, सोहनलाल, केशवराम, विमल कुमार, संदीप कुमार, अशरफ अली आदि लोग मौजूद रहे। 
धौरहरा क्षेत्र मे शाशन से मिलने वाला खाद्यान्न में घोटाला का आरोप
सोमवार को धौरहरा तहसील पहुचे ब्लाक ईसानगर के ग्राम पंचायत ओझापुरवा के कुल 19 ग्रामीणो संन्तराम, राममनोहर, चेतराम, विनीता, कुसुमा, मीनादेवी, मुन्नीदेवी, संगीता आदि महिला पुरुषो ने एस,डी,एम धौरहरा को शिकायती पत्र देकर बताया कि हमारे गाव के राशन डीलर शिवनाथ काफी समय से अन्तोदय कार्ड पर 28-30 किलो व पात्र गृहस्थी कार्ड पर 4 किलो राशन देते है और घर पर कम निकलता है।इस पर उपजिलाधिकारी ने जांच करने की बात कही।

इस सम्बन्ध मे एस,डी,एम,धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुझे शिकायती पत्र मिला है जांच की जाएगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें