चौपाल में ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान के कार्य से संतुष्ट दिखे प्रमुख सचिव
प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों को समस्या का निदान का दिया आश्वासन
वरुण सिंह/अरुण सिंह
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक स्थित नूरुद्दीन पुर गांव में प्रमुख सचिव शहरी आवास एवं नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने चौपाल लगाकर के गांव में कराए गए कार्यों की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव व प्रधान नूरजहां के कार्यों से संतुष्ट दिखे और सराहना की । चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के लोग बिना रुपया लिए कोई कार्य नहीं करते हैं । गांव में अगर एक तार भी टूट गया तो लाइनमैन पैसा लेकर ही तार को ठीक करता है ।इसी प्रकार 3 वर्ष पूर्व बने एनम सेंटर पर अब तक किसी कर्मचारी की नियुक्ति ना होने का भी ग्रामीणों ने मुद्दा उठाया जिसे प्रमुख सचिव ने निदान करने का आश्वासन दिया ।
प्रमुख सचिव ने बिजली विभाग के लोगों से अपने कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया । इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में 5 हैंड पम्प, रुके हुए पेंशनर को तत्काल लागू कराने की बात कही जिसे प्रमुख सचिव ने तुरंत समाधान का कराने का निर्देश दिया । इस दौरान वीडियो दिलीप कुमार सोनकर, प्रधान प्रतिनिधि सेराज अहमद, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी अमित यादव, संजय, आशीष, नवीन, उमा शंकर गौतम, बबलू राय, केके उपाध्याय, मोहम्मद सादिक अनिल श्रीवास्तव, जेई सुरेश यादव बगहीडाड़, केशवपुर के प्रधान मनोज सिंह प्रधान विश्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे ।