मेरठ। कंकरखेड़ा मन्दिर महादेव से मित्र मंडल समिति द्वारा मंगलवार सुबह भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल ने किया। भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, वीनस शर्मा, विवेक रस्तोगी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी से खींचने के लिए कंकरखेड़ा में पूरे मेरठ के सैकड़ों भक्त पहुंचे। ऐसा कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने मात्र से सभी दुखों का अंत हो जाता है। रथ यात्रा में करीब दो दर्जन झांकी, डोले व बैंड रहे। रथ यात्रा मन्दिर महादेव से प्रारम्भ होकर पैठ बाजार, छोटा बाजार, गुरुनानक बाजार, सरधना रोड, अम्बेडकर रोड, सतीश चौक से होकर मन्दिर महादेव पर सम्पन्न हुई। रथ यात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश का डोला रहा। उसके बाद राधा-कृष्ण का भव्य रूप लिये कलाकार भजनों पर नृत्य करते हुए चले। माँ काली के भव्य रूप ने सभी को आकर्षित किया। हनुमान जी के डोले के साथ भगवान शंकर पार्वती का डोला ओर अघोरी का रूप लिए शिव भक्तों के तांडव को देखने के लिए सभी उमड़ पड़े। सुरेश मल्होत्रा एन्ड पार्टी ने भगवान के भजनों से कंकरखेड़ा क्षेत्र के बाजारों को भक्ति मय रंग दिया। सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी से सैंकड़ों भक्तों में कंकर खेड़ा के बाजारों में निकाला।
भजनों पर झूमते हुए आगे बढ़ते रहे
रथ यात्रा के साथ समिति के सभी पदाधिकारी भजनों पर झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष नीरज मित्तल ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया।
इनका रहा योगदान
महामंत्री संजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राजेश खन्ना, निशांक गर्ग, जतिन ठाकुर, हेतराम शाक्य, गौरव गोयल, गणेश अग्रवाल, चिराग गुप्ता, मदन गुप्ता, अमित गुप्ता, राजन मित्तल और सचिन गुप्ता आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।