आबादी भूमि का ड्रोन कैमरे से हो रहा है सर्वे

आबादी भूमि का ड्रोन कैमरे से हो रहा है सर्वे

स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन फ्लाइंग की बारीकियों का किया निरीक्षण

खलील अहमद
अलीगढ़। इगलास तहसील के ग्राम सुदामा वास में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत सर्वे कार्य को पूर्ण करने के लिये ड्रोन उड़ाया गया। ग्रामीण इलाकों के लोगों को अपने घरों का मालिकाना हक मिलने में अब देर न होगी। पीएम स्वामित्व योजना को अपने अंजाम तक पहुॅचाने के लिये राजस्व विभाग की टीमों द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से सर्वे कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. पीएम स्वामित्व योजना को गति प्रदान करने के लिये स्वयं मंगलवार को तड़के सुबह ही गोरई क्षेत्र पहुॅचीं। जिलाधिकारी की मौजूदगी में जब राजस्व टीम द्वारा गॉव के बाहर खेत में ड्रोन कैमरा उड़ाया गया तो गॉव के लोग राजस्व कर्मियों के पास इकट्ठा हो गये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सर्वे ऑफ इण्डिया की ओर से मौजूद अनिल कुमार से तकनीकी बारीकियों एवं प्रारूप 5 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जनपद में घरौनियां बनाने के लिये नक्शा तैयार करने का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। नियमित ही किसी न किसी गॉव में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है, यह कार्य लगातार जारी है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक दिलाने में अब देर न होगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की उपस्थिति में जब जब राजस्व टीम ने गॉव के बाहर खेत में हैलीपैड का आकार बनाकर ड्रोन कैमरा आसमान में उड़ाया तो कुछ देर बाद गॉव की हर एक गली के घरों की तस्वीर कम्प्यूटर में फीड हो गयी। जब गॉव में हैलीकॉप्टर की तरह ड्रोन कैमरा उड़ाया गया तो वह कौतूहल का विषय बन गया। महिलाएं, पुरूष व बच्चे अपने घरों से निकलकर ड्रोन कैमरे को देखते नजर आए।
उप जिलाधिकारी इगलास अनिल कटियार ने बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसील के सुदामावास समेत गढ़ी बूचा, गोरई, अमरपुर दहाना, करौली सूरजा, श्यामगढ़ी, ऊसरपुर तारापुर समेत कुल 07 ग्रामों में ड्रोन सर्वे कराया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को होने वाले ड्रोन सर्वे के लिये तहसील के ग्राम नगला दरबर, नगला सबल, अजाहरी, नगला जंगली, पाइदापुर, नगला जगदेव, नगला कुंजी, नगला मांग सुजान में चूना मार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें