
मनकापुर, गोंडा। इंडियन बैंक मे एसी या एग्जास्ट फैन न होने से इस भीषण गर्मी में बैंक कर्मी सहित उपभोक्ता बेहाल है। कई उपभोक्ता अधिक गर्मी के कारण मूर्छित भी हो गए है। मनकापुर कस्बा के मोहल्ला रफीनगर में स्थित एक मैरज हाल परिसर के नवनिर्मित बिल्डिंग में इंडियन बैंक की शाखा स्थापित है। इस बैंक द्वारा गर्मी से राहत के लिए एग्जास्ट फैन,पैडस्टल फैन,कूलर,एयरकंडीशन आदि की कोई व्यवस्था नही किया गया है।जिससे बैंक कर्मी व उपभोक्ता इस भीषण गर्मी के प्रकोप को झेलने के लिए मजबूर हैं।
बैंक में आये खताधारक ईंट भट्ठा व्यवसाई विजय कुमार श्रीवास्तव,राजेश गिरि, मनोज मिश्रा व किसान खाताधारक सुनील सिंह,शिवनरेश,साहबदीन,झिंगई, प्रियंका,रानी गुप्ता,संगीता शर्मा आदि लोगों ने बताया कि बैंक के अंदर शुद्ध हवा की कमी से दम घुट रहा है।जिससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बुजर्ग खताधारक गर्मी व घुटन से मूर्छित भी हो चुके हैं। इससे निजात मिलना चाहिए। बैंक कर्मी भी घुटन वाली गर्मी से बेहाल है। पसीना से लथपथ होने के वावजूद काम करने के लिए मजबूर हैं।
शाखा प्रबंधक सरोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में जोनल हेड को पत्र भेजा गया है।इसी अप्रैल माह के अंत तक बैंक शाखा में ऐसी लग जायेगी बता दें कि इस बैंक में लगभग 50 हजार विभिन्न प्रकार के खताधारक है। इस शाखा में शाखा प्रबंधक सहित 8 लोग कार्यरत है।इसीक्रम में ब्लाक परिसर बने तकनीकी सहायक कक्ष में इस भीषण गर्मी पंखा नही लगा है। ज्ञानेन्द्र सिंह,रंगनाथ तिवारी, राधेश्याम चौहान,कृष्ण कुमार गुप्ता व प्रधान खजूरी,मदनापुर,रोजगार सेवक अजय कुमार पांडेय सामुहिक रूप से खण्ड विकास अधिकारी से पंखा लगवाने की मांग की है।