सुल्तानपुर : पेड पर लटकता मिला दो युवकों का शव

सुल्तानपुर। जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में मंगलवार की सुबह दो व्यक्तिों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिठाई दुकानदार की लाश नीम के पेड में तो दूसरे युवक की लाश बबूल के पेड में फंदे से लटकती हुई पाई गई हैं। दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

भदैंया प्रतिनिधि के अनुसार, देहात कोतवाली से महज एक किमी दूर स्थित मुरारपुर गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीण कामकाज निपटाने के लिए नहर की समीप तालाब की ओर गए तो वहां मौजूद बबूल के पेड़ में एक युवक को फंदे से लटका हुआ देखा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव की पहचान मुरारपुर गांव निवासी रमाकांत उर्फ श्यामू (42) पुत्र खेदू के रूप में की गयी है।

जयसिंहपुर में बगिया चैराहा एवं देहात कोतवाली के मुरारपुर में हुईं घटनाएं

परिवारीजन ने बताया कि रमाकांत शाम को घर से बाहर लेटा था। वह रात में कपड़ा पहनकर साइकिल लेकर निकल गया। घर पर सुबह उसका बिस्तर खाली था। साइकिल भी नहीं थी। मृतक की पत्नी तथा एक बेटे शिवा व दो बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है। उसकी साइकिल भी मौके पर मिली है। साइकिल में ताला बंद था और चाभी उसके पैंट की जेब में मिली है। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस तथा दरोगा अनिल कुमार मिश्रा ने शव की जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवायी शुरू की है। देहात कोतवाल गौरीशंकर पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारीजनों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है।

जयसिंहपुर प्रतिनिधि के अनुसार, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगिया चैराहे पर मूल रूप के कलकत्ता निवासी भवतोस मजमूदार काफी दिनों से रहकर बंगाली मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान चलाता था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भवतेश के भाई भवरंजन मजमूदार बीते एक अप्रैल को इलाज के सिलसिले में अपने भाई के पास अपने परिवार के साथ आया था।मंगलवार की सुबह उठकर भवरंजन नहा धोकर दुकान से पीछे बाग में जाकर गमछे के सहारे पेड़ की डाल के सहारे फासी पर लटक गया।

रास्ते से गुजर रहे लोगो ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो ।आनन फानन में पहुचे परिजनों ने उसे फासी के फंदे से उतार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले गए। जहां मौजूद चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।प्रौढ़ की मौत पत्नी बच्चो समेत पूरे परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुचे जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें