प्रदेश सरकार व प्राधिकरण की कार्यवाही से प्रोपर्टी डीलर हुए परेशान

तेजेन्द्र सिंह

बुलंदशहर। प्रदेश सरकार की सख्ती के चलते प्राधिकरण ने बुलंदशहर के जॉन 3 के अन्तर्गरत आने वाली अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर जिसमे खुर्जा रोड खेतलपुर भासोली संतीश अफजाल ओर सुनहरा झाझर रोड पर रतन सिंह गंगेरुवा नहर के निकट चरण सिंह आदि की अवैध कॉलोनियों को प्राधिकरण दुआरा मजिस्ट्रेट की निगरानी ओर पुलिस बल के साथ कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया । साथ ही गंगेरुवा निकट कॉलोनी ।के जमकर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई जिसके कारण भारी बबाल होने से बच गया बाद में पुलिस बल के साथ आम जनता पर काबू पाते हुए प्राधिकरण ने चलाया अभियान ।हालांकि प्रदेश सरकार इस मुहिम से क्या साबित करना चाहती है यह तो सरकार ही तय करेगी क्योकि यह अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को निर्देश भी दिए है कि किसी गरीब को क्षति न पहुच पाए किन्तु वास्तव में अवैध कॉलोनियों में सस्ते दामों में प्लाट खरीदकर प्लाट स्वामी अधिकतर गरीब ही देखने मे पाए जाते है जो थोड़ा थोड़ा धन एकत्रित कर प्लाट खरीदने के पांच से सात वर्ष बाद मकान बनाने की सोचते है और बात करे अमीर की तो वो पहले ही एप्रूव्ड कॉलोनी में ही अपना मकान बनाएगा । यहा तक कि क्षेत्र के गरीब लोग सरकार के प्रति आवाज लगा रहे है कि अगर अवैध कॉलोनियों को ही रोकना है तो इसके लिए रजिस्ट्री करवानां ही क्यों न बन्द करवा दे सरकार किन्तु ऐसा सरकार इसलिए नही कर सकती कि इससे उनके राजस्व को भारी नुकसान झेलना पड़ जायेगा । किन्तु इस अभियान में अधिकतर कमजोर और माध्यम वर्ग ही चपेट की आग में झुलसता नजर आ रहा है ।अभियान में जिलाधिकारी दुआरा नामित मजिस्ट्रेट सहायक अभियंता अवर अभियंता सहित कोतवाली देहात थाने का पुलिस बल रहा मौजूद।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें