ब्रेकिंग April 13, 2022 मेरठ के एमआईईटी कॉलेज में कैंपस के अंदर घुसकर अज्ञात हमलावरों ने बीटेक के छात्र निखिल तोमर निवासी बड़ोत की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मौके पर है और घटना की जांच कर रही है।