श्री मलूकदास जी जयन्ती महोत्सव 15 अप्रैल से शुरू

कल्लू वर्मा

मथुरा(वृन्दावन)जगद्गुरू द्वाराचार्य श्रीमलूक दास जी महाराज के 448 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अष्ट दिवसीय जयन्ती महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।
जिसे लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन बुधवार को मलूक पीठ आश्रम में किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मलूकपीठाधीश्वर द्वाराचार्य संत डॉ राजेन्द्रदासजी महाराज ने बताया कि सत्रहवीं शताब्दी में आविर्भूत जगद्गुरू द्वाराचार्य मलूकदास जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाले इस अष्ट दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सुविख्यात कथा प्रवक्ता तुलसी पीठाधीश्वर पदम विभूषण जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराणान्तर्गत शुक रामायण पर सारगर्भित प्रवचन के साथ-साथ सभी आठों दिवस विभिन्न आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जायेंगे।
महाराज श्री ने बताया कि इसके अलावा महोत्सब के अन्तर्गत भक्तो को प्रतिदिन अन्य प्रमुख सन्तो के आशीर्वचन सुनने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान भागवत प्रवक्ता रसिया बाबा महाराज,भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा,मलूकपीठ के प्रवक्ता देव द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें