खटीमा सरकारी अस्पताल में धरना देते आउटसोर्स कर्मचारी

भास्कर समाचार सेवा
खटीमा।
आउटसोर्स के उप जिला चिकित्सालय में तैनात कर्मचारियों को हटाने जाने के विरोध में कर्मचारियों का धरना बारहवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों ने उप जिला चिकित्सालय परिसर में धरना देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों को बहाल करने की मांग

कर्मचारियों का कहा कि कोरोनाकाल के दौरान आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरी लगन ओर मेहनत से काम किया, लेकिन सरकार उन्हें 31 मार्च से कार्यमुक्त कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

गुस्साए कर्मचारियों का धरना 12वें दिन भी जारी

जब तक सरकार निकाले गए स्वास्थ्यकर्मियों को बहाल नहीं करेगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में पुष्पराज चंद, धर्मेंद्र सिंह, संदीप, सचिन, अभिषेक कुमार, मनीष, गौरव, उमा, प्रियंका राणा, अशोक, नीरज, सूरज बिष्ट, मोहित शर्मा, कुंदन सिंह, विकास आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें