भास्कर समाचार सेवा
नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित सेंट मैरी कॉन्वेंट में मंगलवार को नवनियुक्त स्कूल कैप्टन अंशिका भंडारी व वाइस कैप्टन उन्नति बिष्ट सहित अन्य अध्यक्ष और उपाध्यक्षो व को शपथ दिलाई गई। पिछले दो वर्षों से कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद होने से सभी स्कूल के कार्यक्रम स्थगित हो गए थे। इस वर्ष स्कूल खुलने के पश्चात स्थिति सामान्य होने लगी है।
उन्नति बिष्ट बनीं वाइस कैप्टन, प्रधानाचार्य ने बैज पहनाकर दिलाई शपथ
इसी क्रम में विद्यालय की ओर से छात्राओं को कई अहम जिम्मेदारियां दी गईं। विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर डिगना तथा प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बैच पहनाकर शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य मंजूषा ने कहा कि शिक्षण गतिविधियों के साथ ही छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर अनुशासन भी अहम है।
दो वर्ष बाद विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बीच छात्राओं को अहम जिम्मेदारियां भी दी गई हैं। इस दौरान विद्यालय की छात्रा अंशिका भंडारी को स्कूल कैप्टन, उन्नति बिष्ट को वाइस कैप्टन, कनिका बिष्ट को गेम्स कैप्टन, इमा रंधावा को वॉइस गेम्स कैप्टन, तनुजा कैड़ा को इंग्लिश एडिटर तथा वानिया रावत को हिंदी एडिटर की जिम्मेदारी दी गई।