वृन्दावन अस्थायी फायर स्टेशन का हुआ शुभारंभ

कल्लू वर्मा

मथुरा(वृन्दावन)धार्मिक नगरी वृन्दावन में आग जनि की घटनाओं पर काबू पाने के उद्देश्य से नगर निगम के पार्षदों की मांग पर जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के अनुपालन में अस्थायी फायर स्टेशन का शुभारंभ कर दिया गया है।
जिसके की गंर्मी अचानक घटित होने वाली आग जनि की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
इस सबंधं मे जानकारी देते हुए पार्षद वैभव अग्रवाल ने बताया कि अभी हाल ही में अठखम्भा क्षेत्र में एक पोशाक के शोरूम में अचानक आग लग जाने से सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
जिसको देखते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया था।
जिसमें स्थायी फायर स्टेशन की मांग की गई थी।
जिसे देखते हुए अस्थायी फायर स्टेशन का शुभारंभ कर दिया गया है।
जल्द ही स्थायी फायर स्टेशन का भी शुभारम्भ कर दिया
जाएगा।
इन सबंधं सीओ फायर प्रमोद शर्मा ने बताया की वृन्दावन में आग जनि की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।
बाहर से आने वाले श्रद्धालु और यहां रहने वाले विदेशी भक्तो की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया था जिसमे फायर स्टेशन की मांग की गई थी। जिलाधिकारी महोदय के आदेशों को देखते हुए फिलहाल टीएफसी पर अस्थायी फायर स्टेशन का शुभारंभ कर दिया गया है। जिससे कि वृंदावन के आसपास के क्षेत्र में घटित होने वाली आग जनि की घटना पर तत्काल पहुँचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें