कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी शहर मेंस्थित कोतवाली थाना इलाक के गांधीगंज निवासी आशीष गुप्ता के मकान में पुलिस ने छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट सट्टे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। मकान के अंदर गए हैदराबाद व गुजरात के बीच मैच के दौरान क्रिकेट का सट्टा खिलाते आशीष गुप्ता सहित कुठला से दो लोगों को मोबाइल फोन व अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
50 लाख रूपए की बुकिंग का खुलासा
जांच में हैदराबाद व गुजरात के बीच मैच के दौरान 4 लाख रूपए व अब तक के सीजन की 50 लाख रूपए की बुकिंग का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि, गांधीगंज क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित होने की जानकारी मुखबिरों ने पुलिस को दी।
जिसके बाद एसएसपी सुनील कुमार जैन के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिरों के द्वारा बताए गए आशीष गुप्ता के मकान में छापे की कार्रवाई की गई। यहां से मोबाइल सहित क्रिकेट खिलाने की सामग्री जब्त की गई।
तलाश में जुटी पुलिस
आशीष गुप्ता से पूछताछ में बताए अनुसार सहयोग करने वाले कुठला थाना अंतर्गत सांई अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 405 निवासी रंजीत सिंह (30) रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत लखेरा निवासी अभिषेक कुमार शाह (40) के साथ बुकिंग करता मिला। पूछताछ में बताया कि सट्टे की सुपर आइडी लिंक एनकेजे थाना अंतर्गत मूंगाबाई कॉलोनी निवासी गोलू उर्फ आशीष मालवीय देता है, जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों के पास से मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। जिसमें 29 मोबाईल, एक एलईडी टीवी मय सेटटॉप बाक्स, रिमोट, चार्जर, एक लाईन की पेटी (कान्फेन्स सिस्टम), 3 लेपटॉप, 3 माईक्रो माईक, 1600 रूपये नगद, मोबाईल व लेपटाप में 11 अप्रैल की 4 लाख 7 हजार 300 रूपये की क्रिकेट सट्टे की बुकिंग एवं आईपीएल सीजन की 50 लाख रुपये के लेनेदेन का हिसाब लोड है। गोलू मालवीय के खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली थाना में क्रिकेट सट्टे का अवराध पंजीबद्ध है।