धूमधाम से मनाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

मनोज कुमार

गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित पप्पू कॉलोनी के अंबेडकर 131 मी जयंती के अवसर पर अंबेडकर समिति ने प्रतिमा पर फूलों की माला चढ़ाकर जयंती मनाई और भंडारे का आयोजन भी किया गया इस अवसर समिति के अधिकारी पंकज तेजानिया ने बताया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है. बाबा साहेब एक महापुरुष थे. इनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं. बाबा साहेब देश के संविधान निर्माता हैं। बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था. इस साल उनकी 131 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इतना ही नहीं, अंबेडकर साहेब ने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए समाज से मिटाने का प्रयास किया था. इस अवसर पर। समिति के पदाधिकारी रोहतक सिंह ,बाबू राम,सरजीत सिंह,दलीप कुमार,वीरसिंह,विजय कुमार,दुलीचंद,अमरीश चौहान,टेकचन्द,सकील,सोनू,राकेश,प्रमोद कुमार,त्रिलोक चंद,भुजारत,संदीप कांगरा आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें