पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित वार्ष्णेय धर्मशाला में कुल प्रवर्तक वार्ष्णेय शिरोमणि अक्रूरजी महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। समारोह में सर्वप्रथम वार्ष्णेय समाज की महिलाओं द्वारा धार्मिक भजन संध्या गायन की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उसके बाद समाज के अति विशिष्ट बुजुर्ग जन जितेंद्र पाल वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय, सोहनलाल वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय, कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय, सुभाष वार्ष्णेय, फणींद्र वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, बिपिन बिहारी वार्ष्णेय, गोपाल किशोर वार्ष्णेय, राकेश वार्ष्णेय एटा, डीसी गुप्ता, शिरोमणि वार्ष्णेय का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र पाल वार्ष्णेय ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ष्णेय मंडल के अध्यक्ष गिरीश मोहन गुप्ता ने कहा कि समाज के वृद्धजनों के सम्मान करने से बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है। वार्ष्णेय मंडल के महामंत्री एवं कार्यक्रम के संचालनकर्ता मुकुल गुप्ता ने पधारे हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज के वृद्धजन ही हमारी पहचान है और इन्हीं से हमारा अस्तित्व है। कार्यक्रम में समाज के वृद्धजन एवं पधारे माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, माहौर वैश्य समाज व जैन समाज के अतिथियों का भी स्वागत किया गया। स्वागतकर्ताओ में प्रमुख रूप से फणींद्र वार्ष्णेय, अनिल कुमार, शरद गुप्ता, दिनेश वार्ष्णेय, कैलाश वार्ष्णेय, अभिषेक राजाजी, विष्णु वार्ष्णेय, अमित धारा वाले, वैभव वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, नितिन सरियामिल, सागर वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय प्रेस वाले, अमित सरियामिल, दिव्यांशु वार्ष्णेय, अश्वनी वार्ष्णेय, सुयुष वार्ष्णेय, परीक्षित वार्ष्णेय, अमूल वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय, नितिन कोचिंग सेंटर, नवरत्न वार्ष्णेय, विनीत वार्ष्णेय, हरीश मोहन गुप्ता, जॉनी वार्ष्णेय, विवेक गुप्ता, संजय कोचिंग, कन्हैया वार्ष्णेय, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, गोविंद वार्ष्णेय आदि ने सभी का स्वागत किया।
खबरें और भी हैं...
एक Cold War…जो कभी भी बन सकता है तृतीय विश्व युद्ध !
दुनिया, बड़ी खबर