संदीप पुंढीर
हाथरस। उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में हुए पत्रकारों की अवैध गिरफ्तारी के संबंध में प्रदेश संगठन नेतृत्व के आह्वान पर हाथरस जनपद इकाई के द्वारा जिला अध्यक्ष शिवशंकर शम्भूनाथ पुरोहित के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पत्रकारों की रिहाई की मांग की।
बता दें कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश के जनपदों में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बलिया प्रकरण में पत्रकारों को रिहाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। उसी संबंध में हाथरस जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष शिवशंकर (शम्भूनाथ पुरोहित) के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। बलिया में गिरफ्तार हुए पत्रकारों की रिहाई के लिये अपर जिलाधिकारी को उ.प्र के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वहीं एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित ने कहा कि जिले में पत्रकारों के हित में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लगातार कार्य करता चला आ रहा है। पत्रकार हित की बात आएगी तो संगठन सबसे पहले पत्रकारों की लड़ाई को लड़ता हुआ देखा जाएगा।
खबरें और भी हैं...