भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति का दुग्ध कराया अभिषेक

मसरुर खान/प्रेम शाक्य

जसवंतनगर/इटावा। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज लुधपुरा एवं जैन बाजार जसवंतनगर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्री जी की भव्य रथ यात्रा के माध्यम से भगवान महावीर के संदेशों को समझ कर जीवन में उतारने की प्रेरणा दी गई। लुधुपुरा जैन मंदिर से शुरू हुई यह भव्य रथ यात्रा छोटे चौराहे से कैला त्रिगमा देवी मंदिर, जैन मोहल्ला, कसाई टोला, चाली टाल, बिलैया मठ, फक्कड़ पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकी दास, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, नदी का पुल होकर वापस जैन मंदिर पहुंची जहां समापन हुआ। रथ यात्रा शुभारंभ के समय भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति का दुग्ध अभिषेक कराया गया। रथ के लिए परंपरागत बोलियां लगाई जाती हैं जिनमें रमेश चंद्र जैन, निकेतन जैन, नंदन जैन, सौरभ जैन ने बोलियां प्राप्त कीं। भगवान मंदिर में रथ पर विराजित किया गया इसके बाद आधा दर्जन से अधिक झांकियों बैंड बाजों के साथ प्रथम आरती के साथ यात्रा शुरू हुई। इस दौरान पांडूक शिला पर तीर्थंकर भगवान का भव्य जन्मोत्सव अभिषेक किया गया तदोपरांत सभी इन्द्रों द्वारा तीर्थंकर भगवान का पूजन एवं गुणगान संगीतमय भक्ति द्वारा किया गया। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं तपती हुई सड़कों पर नंगे पांव चल रही थी जगह-जगह इस यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। प्रात: काल से लेकर दोपहर बाद तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद जैन, सौरभ जैन, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, मणिकांत जैन, नंदन जैन, दिनेश जैन, अशोक कुमार, पंकज जैन आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें