तरबगंज.गोंडा । गुरुवार को पंडित जगनारायण शुक्ला महाविद्यालय के संस्थापक रहे हनुमान शरण शुक्ला की 12 वीं पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार और मंजू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा के दौरान भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
बताते चलें कि 14 अप्रैल 2010 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर गोंडा जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसभा के दौरान उस समय बहुजन समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनने के लिए जद्दोजहद कर रहे हनुमान शरण शुक्ला की मंच पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हनुमान शरण शुक्ला की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंजू सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में हनुमान शरण शुक्ला द्वारा शिक्षा की दिशा में स्थापित किए गए विद्यालयों और सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि रविंद्र पांडे ने किया। विद्यालय के प्रबंधक विश्वजीत शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रद्धांजलि देने वालों में स्वयंसेवक संघ के प्रचारक गंगा सिंह जीपूर्व सपा प्रत्याशी राम भजन चौबे देवमणि तिवारी केटी तिवारी अनिल पांडेय सुरेंद्र सिंह झब्बर पांडे मंजू शुक्ला विश्व दीपक शुक्ला राजीव शुक्ला रामदयाल तिवारी ओमप्रकाश सिंह देवीश्याम शुक्ला सुनील शुक्ला शत्रुघ्न सिंह टीपू सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।