फतेहपुर : पीएचसी प्रभारी से मारपीट, स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी संग अन्य सेवाएं की बंद

भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर । पीएचसी बहुआ में तैनात चिकित्सा प्रभारी विमलेश कुमार के कमरे में घुसकर नशे में धुत युवकों ने मारपीट की। एमओआईसी ने जिसकी लिखित शिकायत देकर थाना ललौली में मुकदमा पंजीकृत करा अपनी निजी सुरक्षा की मांग की।
बता दें कि विमलेश कुमार बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के रूप में तैनात है।

नशे में धुत युवकों पर मारपीट का आरोप

डॉक्टर विमलेश गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे अपने कमरे में थे तभी शैलू सिंह उर्फ देवेश सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी बहुआ व उसके दो साथी अस्पताल परिसर पर आये और डॉक्टर से उलझने लगे। नशे में धुत लोगो की गाली गलौज का डॉक्टर ने विरोध किया तो शैलू सिंह ने उनके साथ मारपीट की। चिल्लाने पर गंगाराम स्वीपर, स्टाफ नर्स बब्ली व एंबुलेंस के स्टाफ ने आकर उन्हें बचाया।

पीएचसी प्रभारी ने बताया की डायल 112 के पुलिसकर्मियों के मौजूद होने पर भी उक्त अपराधी मुझे गाली गलौज करता रहा और डायल 112 की पुलिस खड़े-खड़े तमाशा देखती रही जिसकी शिकायत मैंने थाने में जाकर दी और मुकदमा पंजीकृत कराकर बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर तथा अपनी निजी सुरक्षा की मांग की।

चिकित्सा प्रभारी बहुआ विमलेश कुमार ने बताया पूरे घटनाक्रम की जानकारी, अपने उच्च अधिकारियों को दी है। स्थानीय थाना ललौली में स्वास्थ्य केंद्र व आवास में सुरक्षा की मांग की है। अभी तक स्थानीय थाना से कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं निडरता से बहाल हो पाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट