भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। पुलिसकर्मी ने पत्नी तथा दो बच्चों के होने के बावजूद दूसरा विवाह कर लिया। विरोध करने पर पुलिसकर्मी पत्नी तथा बच्चों की हत्या करने की धमकी दे रहा है ।गांव जलालपुर ढिंडार निवासी नीलू पत्नी अनुज कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका विवाह अनुज कुमार से हुआ था जिससे उसको 11 वर्ष की पुत्री तथा 7 वर्ष का पुत्र है उसके पति की नियुक्ति पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में है। आरोप है कि उसके पति ने एक अन्य महिला पुलिसकर्मी से विवाह कर लिया है उसे घर से निकालने के लिए उसके सास-ससुर उसे तथा उसके बच्चों को प्रताड़ित करते हैं। तथा पति भी उसे घर से चले जाने की यह कहते हुए धमकी देता है कि यदि ऐसा नहीं किया तो उसे और उसके बच्चों की हत्या कर दी जाएगी। पीड़िता ने इस बारे में उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता का कहना है कि वह 15 अप्रैल को दिन के समय अपने बच्चों के साथ किसी आवश्यक कार्य से मुरादनगर आ रही थी। रास्ते में दो बाइक सवारों जिन्होंने हेलमेट लगाए हुए थे उसे रोका और उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकाया कि अपनी शिकायतें वापिस लेकर गांव से चली जा अन्यथा तेरी व दोनों बच्चों की जान ले ली जाएगी। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।