यात्रियों के लिए अच्छी खबर : पांच मई से फिर शुरू होगी आगरा- मुंबई फ्लाइट सेवा

आगरा। विमान कंपनी इंडिगो ने आगरा- मुंबई फ्लाइट सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। कंपनी के फैसले के तहत पांच मई से सेवा को फिर से शुरू किया जाएगा। पांच मई से फिर से शुरू होने वाली यह फ्लाइट सेवा हफ्ते में तीन दिन संचालित रहेगी।

आगरा- मुंबई फ्लाइट सेवा को संचालित करने वाली विमान कंपनी इंडिगो ने एक बड़ा फैसला लिया है। विमान कंपनी द्वारा लिए गए फैसले के तहत आगरा- मुंबई फ्लाइट सेवा को पांच मई से फिर से शुरू किया जा रहा है। खेरिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर एए अंसारी द्वारा दी गयी जानकारी पांच मई से शुरू होने वाली यह फ्लाइट सेवा हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को संचालित रहेगी। फ्लाइट का आगरा आने का समय दोपहर ढाई बजे होगा तो वहीं आगरा से मुंबई के रवाना होने का समय तीन बजे होगा।

आपको बता दें आगरा- मुंबई फ्लाइट सेवा चौथी बार शुरू होने जा रही है। इससे पहले यह सेवा जुलाई 2021 को शुरू हुई और अगस्त में बंद हो गई थी । इसके बाद 14 दिसंबर को शुरू होकर इस साल 18 जनवरी तक चली थी। इसके बाद दो मार्च से 25 मार्च तक चलने क पश्चात फ्लाइट को बंद कर दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले