लखीमपुर खीरी : अज्ञात कारणो से लगी आग से लगभग 30 एकड़ गेहूं जलकर हुआ राख

नुकसान का आकंलन करने पहुचे लेखपाल दाने-दाने को मोहताज हुये अन्नदाता
धौरहरा खीरी। एक तो गर्मी का मौसम दूसरे खेतो मे पकी खडी गेहू की फसल। दिन रात जागकर किसान अपने खेतो मे खडी फसल की रखवाली करके तैयार फसल कटने से पहले ही किसी की नजर लगी कि शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे आग लगने से लगभग 16 लोगो के खेतो मे खडी फसल जलकर राख हो गई।आग कैसे लगी अभी इसका पता नही चल पाया है लेकिन गरीबो के पेट का निवाला छिन गया।

धौरहरा क्षेत्र मे शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटपुरवा के खेतो मे पकी खडी गेहूं की खेतो मे आग लगने से अफरातफरी मच गई। आनन फानन मे घटना की सूचना पर प्रशासनिक राजस्व के साथ फायर व पुलिस बल भी मौके पर पहुँच कर आग बुझाने के प्रयास मे जुट गया। खैर काफी मशकत्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

गाँव के किसान बिशोश्वर के 5 बीघे, बाबूराम के 15 बीघा, देवीप्रसाद 1 बीघा,शान्तीदेवी 3 बीघा,दीपचंन्द 4 बीघा, रामसनेही 9 बीघा,बिन्देश्वरी 10 बीघा,रामसरन 4 बीघा, तारावती 5 बीघा,रजनी 9 बीघा,लल्लन 2 बीघा, रामनरायन 9 बीघा,कामता व प्यारेलाल 5 बीघा, ओमप्रकाश 2 बीघा खडी गेहू फसल जल गई। जिससे लगभग 150 बीघे पकी खडी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हालाकिं क्षेत्रीय लेखपाल रामखेलावन ने बताया कि अग्निकांण्ड से हुये नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जल्दी देने को कहा गया है ताकि जल्द ही सरकारी सहायता दिलाई जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें