फ़िरोज़ाबाद। मैक्स और केंटर वाहन में हुई आमने सामने की भिड़त में दो लोगों की मौत के साथ केंटर के चालक सहित ग्यारह लोग घायल हो गए।कल देर रात हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एवं शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पीडित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।अंत्येष्टि में शामिल होकर थाना सकीट एटा के गांव रजपुरा निवासी महिलाएं एवं पुरुष मैक्स से वापिस लौटकर जा रहे थे।कल देर रात उनकी मैक्स की भिड़त एटा की तरफ से आ रही केंटर से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के वाहनों के परखच्चे उड गए। मैक्स में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद लगी लोगों की भीड़ ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मैक्स में फंसे लोगों के साथ केंटर के चालक को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लेकर आई जहां डाक्टरों ने विमला देवी (40) पत्नी हरिकिशन एवं मिंतराज (75) पुत्र बचान सिंह को मृत घोषित कर दिया। रीना (35) पत्नी दिलीप, कश्मीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह (52), अनीता (45) पत्नी उमाशंकर, गुड्डू (35) पुत्र राकेश, आशा (35) पत्नी जयदयाल, जमलेश (50), प्रेम सिंह पुत्र गजब सिंह, गीता (40) पत्नी प्रवीण, शिवदत्त की पत्नी (60), झब्बू (60) पुत्र बैताली सिंह निवासीगण रजपुरा थाना सकीट एटा एवं केंटर चालक पुत्तुलाल (45) पुत्र प्रेम सिंह नगला बदिकन थाना जसराना घायल हो गए। सीओ जसराना देवेंद्र सिंह ने कहा हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।
खबरें और भी हैं...
राहुल गांधी ने झारखंड में बहुमत को बताया ‘संविधान की जीत’
देश, झारखंड चुनाव, महाराष्ट्र चुनाव
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव