आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन से दीपक चाहर (Deepak Chahar) इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। इससे पहले भी वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते टूर्नामेंट उन्हें बीच में ही छोड़ना पड़ा था और अभी वह बीसीसीआई की देखरेख में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) गए थे। अब एनसीए में उन्हें पीठ में चोट लग गई।
बीसीसीआई ने किया प्रेस रिलीज
पीठ में चोट लगने के कारण अब बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर प्रेस रिलीज करके इस बात की घोषणा कर दी है कि दीपक चाहर आईपीएल 2022 में नहीं खेलेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चाहर की जगह ले सकते हैं। सीएसके में दीपक चाहर की कमी दिख रही है और टीम 5 मुकाबलों में अब तक सिर्फ एक मैच जीतने में ही कामयाब रही है।
1) धवल कुलकर्णी
दीपक चाहर की तरह ही धवल कुलकर्णी को भी स्विंग में महारत हासिल है और सबसे बड़ी बात धवल मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसलिए वहां की पिचों का इन्हें बखूबी अंदाजा है तो इस लिहाज से सीएसके में धवल कुलकर्णी बेहतर विकल्प हो सकते हैं। आंकड़ों की बात करें तो धवल ने आईपीएल के 92 मैचों में 86 विकेट लिए हैं।c
2) ईशांत शर्मा
चेन्नई की टीम हमेशा से अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करती है। इसलिए अनुभवी ईशात शर्मा को मौका दिया जा सकता है। वैसे आईपीएल में ईशांत कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है। आईपीएल 2022 के ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, लेकिन अब वह दीपक के रिप्लेसमेंट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
ईशांत ने आईपीएल के 93 मैचों में 72 विकेट लिए हैं।
3) अर्जन नागवासवाला
इस युवा तेज गेंदबाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इस खिलाड़ी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के साथ-साथ इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के साथ रखा गया था।यह लेफ्ट हैंड गेंदबाज सीएसके के लिए बड़ा ही कारगर साबित हो सकता है। अर्जन ने 21 फस्ट क्लास मैचों में 81 विकेट, 20 लिस्ट-ए मैचों में 39 विकेट और 20 टी ट्वेंटी मुकाबलों में 28 विकेट लिए हैं।
4) संदीप वारियर
इस खिलाड़ी को घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। बता दें कि संदीप 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। संदीप ने आईपीएल के 5 मैचों में 2 विकेट लिए हैं।
5) आकाश सिंह
राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 19 वर्षीय आकाश सिंह बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड है। यह राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो अंडर-19 टीम में भारत के लिए खेले थे। और अब आईपीएल में सीएसके के लिए दीपक चाहर का एक मजबूत ऑप्शन हो सकते हैं।