आखिर शासन क्यो रोक नही लगा रहा अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री होने पर रोक जनता मांग रही सरकार से जबाब
तेजेन्द्र सिंह
बुलंदशहर । विकास प्राधिकरण दिन प्रतिदिन अवैध निर्माण कॉलोनियों पर कहर बरसाती जा रही है जिसके कारण अवैध कॉलोनियों में प्लाट बिक्री दर में काफी गिरावट देखने को नजर आई है । किन्तु शासन के इस प्रकार अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाना काफी लचीला सावित होता नजर आ रहा है क्योंकि एक ओर प्राधिकरण ध्वस्तीकरण कर रहा है तो वही कुछ समय उपरांत अवैध कॉलोनियों पर पुनः निर्माण शुरू कर दिया जाता है । जब तक ऐसी कॉलोनियों की रजिस्ट्री होने पर शासन से रोक नही लग जाती तब तक इस अभियान का कोई भी प्रारूप स्प्ष्ट नजर नही आ पायेगा आज इस प्रकार आम जनता का नुकसान ओर अपने जीवन की खरीदी हुई संपत्ति को बिखरते देख जनता कह रही है कि आखिर सरकार ऐसी कॉलोनियों पर रजिस्ट्री होने पर रोक क्यो नही लगाती ।जिसके कारण गरीब के धन का नुकसान होने से तो बच जाएगा जनता की आवाज है कि इस विषय पर सरकार अपना जबाब जल्द दे क्योकि गरीबो को ही इस अभियान में झुलसना पड़ेगा ओर सरकार को जनहित के लिए ऐसी समस्यायों पर गरीबो के हित को देखते हुए विचार करना ही होगा । क्योंकि वैध कॉलोनियों की बिक्री दर अधिक होने के कारण आम इंसान प्लाट नही खरीद पायेगा । शनिवार प्राधिकरण के अभियान में बुलंदशहर के जॉन 2 में अतिक्रमण हेतु मचकोली सेट आर जे स्कूल के सामने जोगेंद्र एवम लोकेश की कॉलोनी तो वही दूसरी ओर रमपुरा मार्ग पर भट्टे के सामने देवा पुत्र भूदेव की अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया है । प्राधिकरण की उपाध्यक्ष निशा अनंन्त ने जनसमुदाय से अपील भी रखी है कि न खरीदे अवैध कॉलोनियों में प्लाट अन्यथा पड़ेगा घर बनाना भारी । मोके पर जिलाधिकारी दुआरा नामित मजिस्ट्रेट प्राधिकरण के अवर अभियंता सहित स्टाफ पुलिस बल के साथ मौजूद रहा और अभियान प्राधिकरण के सचिव संतोष कुमार के मार्गदर्शन में लगातार चलाया जा रहा है ।