इमरान हुसैन
रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि रमजान के पवित्र माह में भी शहर के कई हिस्सों में पानी सप्लाई की समस्या है। नगरपालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
शनिवार को पूर्व मंत्री नवेद मियां किला स्थित पानी की टंकी पर पहुंच गए। यहां पानी की टंकी तो बनी साढ़े आठ सौ लीटर की क्षमता की बनी थी, लेकिन मोटर सिस्टम रियासत कालीन था। उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी के लिए बड़ी बड़ी टंकियां बनीं, लेकिन अभी भी अनेकों जगह वाटर सप्लाई सिस्टम रियासत के दौर का ही है। नवेद मियां ने कहा कि उनके दादा के दौर में शहर में पेयजल की सप्लाई का बहुत अच्छा सिस्टम था। बरसात के पानी की निकासी के लिए व्यवस्था भी बेहतर थी, लेकिन नगरपालिका नालों को सही ढंग से सफाई कराती है।
नवेद मियां ने कहा कि रमजान के पवित्र माह में भी शहर के कुछ हिस्सों में पेयजल की समस्या है। कहीं पानी पहुंच नहीं पा रहा है और कुछ जगह गंदा पानी आने की शिकायत है। उन्होंने इस मामले में नगरपालिका प्रशासन पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है।