गोंडा । नपाप चुनाव से पहले नगर वासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ ही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र वार्डवासियों को दिलाने और वार्ड को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की मुहिम के तहत जिला प्रशासन द्वारा सरकार आपके द्वारा संकल्प के साथ नगर चाौपाल की शानदार शुरूआत की गई है।
स्टाल लगाकर विभागों की योजनाओं का दिया जा रहा लाभ
शनिवार को मुहल्ला चाौपाल का शुभारंभ पंत नगर से किया गया जहां पर डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार व सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से जनसमस्याए सुनने के साथ ही सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभी वितरण किया।
पंत नगर राम लीला मैदान में आयोजित चाौपाल में महिला कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, नगरीय विकास अभिकरण डूडा तथा दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा स्टाॅल लगाए जिसमें वार्डवासियों के विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित प्रार्थनापत्र प्राप्त किए गए।
चाौपाल के औपचारिक शुभारंभ के पहले डीएम व सीडीओ ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर डीएम ने नन्ही बच्ची को खीर खिलाकर अन्न प्रासन कराया तथा गर्भवती 05 महिलाओं की गोद भराई भी की। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण दिव्यांग बच्चों को जिलाधिकारी के हाथो ब्रेल लिपि की किट दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मुहल्ला चाौपाल के माध्यम से जिला प्रशासन निचले स्तर पर जाकर छोटी समस्याओं के निराकरण के साथ ही वार्ड को सुन्दर व स्वच्द बनाने और सरकार की जो भी योजनाएं जनसामान्य के कल्याण के लिए संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ पाने से वंचित रहने वाले हर वार्डवासी को लाभ दिलाना है। इसके साथ सरकार की योजनाओं का रूट लेबल तक व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा ताकि लोग योजनाओं के बारे मे जान सकें औ उनका लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि अब निर्धारित तिथियों में मुहल्ला चाौपाल का आयोजन कराएंगे जहां पर विभिन्न विभागोें के कैम्प लगेंगें और पात्रों को योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी के दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति4.0 के तहत महिला सशक्तीकरण, नारी सम्मान, महिलाओं एवं बच्चा टीकाकरण व ऐनीमिया जैसी बीमारी से निजात दिलाना, बालिका शिक्षा व सुरक्षा, बच्चों को पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराकर स्वस्थ कराना आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएगें।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों का पंजीकरण बढ़ाने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम समापन के बाद डीएम व सीडीओ ने इतनी गर्मी में रामलीला मैदान परिसर में ही पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी नगर निकाय/सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चाौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी विकास वर्मा, पीओ डूडा विनोद सिंह, ईओे संजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण तथा वार्डवासी उपस्थित रहे।
कैम्प में स्टाल लगाकर लिए गए आवेदन
मिशन शक्ति4.0 के तहत ‘‘सरकार आपके द्वार’’ चाौपाल में विभिन्न प्रकार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और लाभों का वितरण किया गया। डीएम व सीडीओ ने 26 पात्रों को राशन कार्ड, 139 लोगों को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड, पूर्णतया दिव्यांग बच्चों अरमान व सगुन को बे्रल लिपि किट, 05 निराश्रित महिलाओं को विधवा पेंशन, 05 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन, 05 लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का स्वीकृति पत्र, 05 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। मेले में इसके अलावा 49 लोगों को कोविड का टीका, 12 लोगों का स्वास्थ्य चेकअप तथा 35 लोगों को दवा का वितरण किया गया। इसके