बहराइच। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तजवापुर बहराइच का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी से भेंट वार्ता करने उनके गृह जनपद हरदोई पहुंचा तथा उनसे अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आकांक्षी जनपदों को भी शामिल करने हेतु वार्ता की। इस दौरान ब्लॉक इकाई से प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष एम सिराजुद्दीन न्यूटन , ब्लॉक मंत्री कृष्ण देव सिंह , जिला उपाध्यक्ष/ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने प्रतिभाग किया ।
इस दौरान बाल्य देखभाल अवकाश पर होने के बाद भी उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय मेहराबाद में कार्यरत संघ की सक्रिय सदस्य श्रीमती रागिनी शुक्ला भी प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंटवार्ता में शामिल हुई।
न्यूटन” ने आकांक्षी जनपदों को भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मे रखने का मुद्दा उठाया
श्रीमती रागिनी शुक्ला एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री न्यूटन ने पुरजोर तरीके से आकांक्षी जनपदों में कार्यरत शिक्षक/ शिक्षिकाओं की समस्याओं एवं उनके स्थानांतरण हेतु प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया।प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया। तथा शीघ्र अतिशीघ्र प्रदेश कार्यकारिणी मुख्यमंत्री एवं माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात करके सरकार द्वारा जारी होने वाले स्थानांतरण नीति में आकांक्षी जनपदों को भी शामिल करने के लिए तथा अधिक से अधिक शिक्षकों को स्थानांतरण की सुविधा देने के लिए भेट वार्ता करेगा।
साथ ही उनके द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पूर्ण रूप से शिक्षकों के स्थानांतरण नीतियों एवं आकांक्षी जनपदों में कार्य कर रहे शिक्षकों के लिए संघर्ष हेतु सदैव तत्पर है । उक्त भेंट वार्ता के दौरान ब्लाक कार्यकारिणी को यह भी संज्ञान में आया कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष के भाई पर कल ही जानलेवा हमला हुआ था।
अतः ब्लाक कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष के साथ उनके बड़े भाई से भी मुलाकात करने अस्पताल गई । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं तथा शीघ्र ही अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे। ब्लाक कार्यकारिणी ने उनके बड़े भाई के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना भी की ।