कैसरगंज/बहराइच l थाना क्षेत्र कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरोठी मे बीती रात पति ने अपनी ही पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व हुई थी बंजारी मोड़ बहराइच से शादी l दुर्गेश जायसवाल पुत्र दुलारे जयसवाल ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शिल्पी से शादी की थी l पति-पत्नी में चाल चलन ना ठीक होने के कारण पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया l
ज्ञात हो दुर्गेश जयसवाल पुत्र दुलारे जयसवाल दिल्ली से आकर मलौना ग्राम अंतर्गत अपनी रिश्तेदारी में रहकर वह रात 10:00 बजे अपने घर मरौठी आया जहां पर उसकी पत्नी शिल्पी सो रही थी कि अचानक उसने चाकू से वार करना शुरू कर दिया वह चीखती चिल्लाती तब तक वह दरिंदे ने चाकू से वार पर वार करता गया और उसे मौत के घाट उतार दिया l
शोरगुल सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े आए तब तक वह हमलावर दुर्गेश अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया l ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना कैसरगंज में दी l कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर हत्यारे की मां और भौजाई को पुलिस ने कब्जे में लेकर सघन जांच शुरू कर दी l पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l मौके पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस मुस्तैद रही l