गााजियाबाद : क्रिसमस डे पर नन्हे उस्तादो ने मचाया धमाल

अतुल शर्मा 

गााजियाबाद। संजयनगर स्थित रामकिशन इंस्टीटयूट बालिका विधालय में आज छोटे छोटे बच्चो ने क्रिसमस डे पर विभिन्न रंगारंग सास्ंकृतिक कार्यक्रम आयोजित किये ।इस मौके पर नन्हे उस्तादो ने सेंटाक्लाॅज की डरेस पहनकर शिक्षक और बच्चो को टाॅफी और मिठाई का वितरण किया। और इस माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें मिलजुलकर समाज में रहना चाहिए । कोई बडा या छोटा नही होता।

इस अवसर पर देश भक्ति गीतो के अलावा परम्परागत जिंगलबेल  ,जिंगलबेल गीत गाकर उपस्थित दर्शकेा को सराबोर कर दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्या डा0मालती गर्ग व निदेशक आलोक गर्ग ने इस सफल कार्यक्रम के लिए बच्चो और शिक्षको  को बधाई दी।