लियाकत मंसूरी
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में संकटमोचन हनुमान के प्रकृटोत्सव के महापर्व पर महायज्ञ/सुंदर कांड एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व शांति, कल्याण सदभावना एवं समस्त प्राणियों के अच्छे स्वास्थय की कामना करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान जयंती के महापर्व पर समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने वेंक्टेश्वरा के नए बनने वाले परिसर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उसकी नींव रखी। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा, हनुमान का रामचन्द्र के प्रति निस्वार्थ प्रेम, सम्पर्ण एवं त्याग के कारण ही भगवान राम मर्यादा पुरूषोतम राम कहलाए। कलयुग में भी बजरंग बली का दर्शन अनुकरणीय है। मुख्य पुरोहित आचार्य पंडित दीपक शर्मा ने कहा, भगवान बालाजी महाराज बल, बुद्धि, विद्या एवं शौर्य के अधिष्ठाता भगवान है। उनकी पूजा सभी के लिए विशेष रूप से विद्यार्थियो के लिए विशेष फलदायी है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, निदेशक एडमिन डा. राकेश यादव, डा. राजेश सिंह, संजीव त्यागी, सीएफओ विकास भाटिया, सीओ जीडी कटियार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।