डबल इंजन की सरकार में सरधना का होगा डबल विकास: सोमेंद्र तोमर

लियाकत मंसूरी

मेरठ/सरधना। सरधना विकास समिति द्वारा रघुवीर सदन में ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। मंत्री बनने के बाद पहली बार सरधना पहुंचे सोमेंद्र तोमर सूर्य देव त्यागी के आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबका आभार जताते हुए अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। उन्होंने कहा, मेरठ क्रांतिकारियों की भूमि है, देश को आजाद कराने में मेरठ की धरती से ही आवाज उठाई गई थी। क्रांति की नगरी में भरपूर ऊर्जा है। क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास होगा। मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा, मैं साधारण परिवार से आया हूं, सबने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है। कहा कि ऊर्जा विभाग में कोई भी पैसा लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। एक नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर लोग भष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे। वेस्ट यूपी राजनीति का केंद्र है, मेरठ में अपार संभावनाएं है। ऊर्जा विभाग के द्वारा वे मेरठ को आगे ले जाएंगे। मेरठ को यूपी का नंबर एक जिला बनाने का प्रयास होगा। किसानों तक उनकी सुविधा अनुसार बिजली पहुंचाने की कोशिश करेंगे। 100 दिन में एक नया बदलाव दिखाई देगा। सरधना का डबल इंजन की सरकार में डबल डेवलपमेंट किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, आगा एनुद्दीन शाह, राजीव जैन, पंकज जैन, विनोद जैन, समर कुरैशी, जीशान कुरैशी, डॉ. महेश सोम, डॉ. ओमकार पुंडीर आदि शामिल रहें। ऊर्जा मंत्री को बुनकर समाज ने सौंपा ज्ञापन सरधना पहुंचे ऊर्जा मंत्री को बुनकर समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि सरधना की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कपड़ा बुनाई के काम से जुड़ा हुआ है। बुनकरों को अब तक हथकरघा वस्त्र उद्योग द्वारा सब्सीडी दी जाती रही है, जिस कारण बुनकरों को विद्युत बिल में मात्र 1000/ रुपये प्रतिमाह 5 किलो वॉट पर जमा करते थे, बुनकरों की विद्युत किताब पर ही बिल जमा एंट्री होती है लेकिन, अब सरकार द्वारा डीबीटी व्यवस्था लागू करने का प्रावधान कर रही है। इस योजना से बुनकरों को काफी हानि है, क्योंकि विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों से यूनिट के हिसाब से बिल लिया जायेगा, ऐसी स्थिति में बुनकर बिल जमा करने में असमर्थ होंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला योजना सदस्य तराबुद्दीन अंसारी, शाहवेज अंसारी, सभासद शाकिर अंसारी, ताहिर अंसारी, यासीन अंसारी आदि रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें