छात्र- छात्राओं को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिया जाएगा सत्य फाउंडेशन की तरफ से नगद पुरस्कार

मेहंदी हसन 

बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में जनपद में समस्त राजकीय, परिषदीय, मान्यता प्राप्त, आई०सी०एस०ई० एवं सी०बी०एस०ई० विद्यालयों में अध्ययनरत शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 05 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की सामान्य ज्ञान, गणित, हिन्दी तथा अग्रेजी विषय से सम्बन्धित एक प्रतियोगिता, लिखित परीक्षा जिला प्रशासन एवं सत्य फाउन्डेशन के सौजन्य से 23 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलिज में आयोजित करायी जायगी प्रतियोगिता  लिखित परीक्षा में प्रथम पाँच स्थान वालों को कमश: 2100 रू0 1500 रू0 1100 रू0, 551 रू०, 251 रू० का नगद पुरस्कार दिया जायेगा साथ ही प्रथम तीन स्थान वाले छात्रों को स्वामी वेदानंद वेद विद्यालय कुट्टी, उत्तरकाशी, उत्तराखंड में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करायी जायेगी।उक्त प्रतियोगिता लिखित परीक्षा हेतु आवेदन फार्म का प्रारूप प्रतिदिन कार्यायल खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त ब्लॉक एवं कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आकर प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन प्रारूप कार्यालय जिलाधिकारी बागपत, मुख्य विकास अधिकारी बागपत, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त बलॉक के सूचना पट पर भी चस्पा है। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 21 अप्रैल को शाम 05 बजे तक कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त ब्लॉक एवं कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां जमा किये जा सकते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें