भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा। जामवंत के बचन सुहाए, सुनि हनुमंत हृदय अति भाए,आरती किजै हनुमान लला की, दुष्टदलन रघुनाथ कला की। आदि चौपाइयों से रटौल शिव मंदिर परिसर शनिवार को गूंजता रहा श्रद्धालु मंदिर मे सुंदरकांड का पाठ करने मे लगे थे हनुमान जयंती के मौके पर शिव मंदिर में हनुमान का भव्य श्रृंगार करने के साथ पूजा-अर्चना की गई मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र अरोरा ने कहा कि मंदिर में हर वर्ष हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाती है ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान का जन्म हुआ था जयंती पर भक्तो ने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ कर मंदिर परिसर को भजन से सराबोर कर दिया पंडित कुश प्रशाद शास्त्री ने कहा कि हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर मे भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया है बताया कि मंदिर मे सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है इस दौरान मौके पर मा० देवेंद्र अरोरा, कोतवाली प्रभारी देवेश शर्मा, चौकी प्रभारी विकास चौहान, बृजलाल गांधी, लाला राकेश गर्ग, संजय अरोरा, राजू गुप्ता, महेंद्र शर्मा, एडवोकेट अशोक , मास्टर रामनाथ पांचाल, डब्बू पत्रावल, लाला अरविंद आदि मौजूद रहे।