Vegetable Price : जानिए आज राजधानी में क्या हैं सब्जियों के दाम, मार्किट जानें से पहले लें जानकारी

पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, गैस सिलेंडर के बाद अब सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है. हरी सब्जियां 60 रुपये से नीचे नहीं हैं. वहीं, गर्मी के मौसम में नींबू के भाव भी 200 रुपये किलो के साथ आसमान में है. जानिए, आज राजधानी में सब्जियों के क्या दाम हैं.

लखनऊ: खरमास का समापन हो चुका है, ऐसे में 14 अप्रैल के बाद से मांगलिक कार्य भी शुरू हो चुके हैं. लेकिन, शादी के कार्यक्रमों को लेकर जहां चेहरे पर खुशी है, वहीं सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर लोगों के माथे पर सिकुड़न भी पड़ रही है. नींबू-मिर्च के साथ-साथ कई सब्जियां बजट पर नजर लगा रही हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बाद अब सब्जियों के बढ़ते दाम बजट बिगाड़ रहे हैं. हरी सब्जियां 60 रुपये से नीचे नहीं हैं. वहीं, गर्मी के मौसम में नींबू के भाव भी 200 रुपये किलो के साथ आसमान में है. जानिए, आज राजधानी में सब्जियों के क्या दाम हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें