अवंतका देवी जाने को बस का इंतजार कर रहे वृद्ध से कार सवारों ने की ठगी

बैंक में एंट्री करने के नाम पर रकम लेकर हुए फरार

मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी वृद्ध तड़के अवंतका देवी माता के दर्शन को जाने के लिए गुर्जर चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे।इसी दौरान आये कार सवारों ने वृद्ध को कार में बैठा कर बैंक में एंट्री कराने के नाम से ₹18200 की ठगी कर ली और फरार हो गए।
मोहल्ला झारखंडी निवासी रमेश चंद्र पुत्र बनारसीदास सुबह अवंतका देवी जाने के लिए गुर्जर चौक पर बस का इंतजार कर रहा था।आरोप है कि वहां एक कार आकर रुकी और चालक ने कहा जाने को पूछा वृद्ध ने अवंतका देवी जाने को कहा जिस पर चालक ने आहर तक जाने की बात कही और गाड़ी में बैठा लिया कुछ दूर चलने के बाद उसमें बैठे एक व्यक्ति ने अपने को बैंक कर्मी बताते हुए सामान
को बैंक में एंट्री कराने की बात कही और दो युवकों को अपने साथ ले जाकर कुछ देर बाद लौटा और फिर वद्ध से कहा कि यह पैसे रख लो और अपने पैसे दे दो इनकी एंट्री करा कर आता हूं। लेकिन वापस नहीं लौटा तो वृद्ध ने दिए गए थैले को खोलकर देखा तो उसमें रद्दी भरी हुई थी। जिसको देखकर वृद्ध को ठगी का अहसास हुआ और पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात कार सवार ठगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें