मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी घनश्याम दास सिकंदराबाद से सनातन हिंदू धर्म प्रचार हेतु पैदल धर्म यात्रा लेकर अयोध्या के लिए हुए रवाना । गाजे-बाजे कलश यात्रा के साथ हुई रवानगी।
नगर के रामबाड़ा स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी घनश्याम दास रविवार की दोपहर अपने साथियों के साथ सनातन हिंदू धर्म प्रचार हेतु पैदल धर्म यात्रा लेकर सिकंदराबाद से अयोध्या मंदिर श्री राम जन्मभूमि तक पैदल निकले। पैदल धर्म यात्रा की रवानगी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा के उद्देश्य के संबंध में पंडित घनश्याम ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य यह है कि साधु संतों पर अत्याचार दंडनीय श्रेणी में रखा जाए। पालघर ,गोधरा कांड कारसेवा कांड दोबारा ना दोहराए जाएं। हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पुराण शास्त्रों का गलत ढंग से प्रचार करने वाला दंडनीय श्रेणी में रखा जाए। हिंदू धर्म के सभी बड़े धार्मिक स्थल एवं मंदिरों को अवैध कब्जा मुक्त मुक्त करा कर उनमें गुरुकुल आदि का निर्माण कराया जाए। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गरीब निर्धन बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हो। उत्पादों पर छपे हिंदू देवी देवताओं के छायाचित्र पर प्रतिबंध लगाया जाए। प्रत्येक फिल्म की सुकृति फिल्म प्रमाण बोर्ड के साथ अखाड़ा परिषद आदि गुरु शंकराचार्य जी की भी स्वीकृति ली जाए। जाति से ऊपर उठकर सनातन धर्म हिंदू धर्म प्रचार हेतु सिकंदराबाद में गुरुकुल का निर्माण कराया जाए। 7 सूत्रों को लेकर पंडित जी सिकंदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान वह जगह-जगह सनातन हिंदू धर्म प्रचार करेंगे। यात्रा निकासी के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
खबरें और भी हैं...