नेकी की दुकान संस्था द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

संदीप पुंढीर
हाथरस। वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित नेकी की दुकान संस्था द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर बागला हॉस्पिटल ब्लड बैंक में लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौरव आर्य, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष, डॉ सुनील सागर वशिष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आरबी सिंह, प्रदेश संयोजक, सामाजिक समरसता, विनोद कुमार, पूर्व प्रांत संयोजक, विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस शिविर में लगभग 35 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना ऋण उतारा। जिसमें अजय सिंगल, देवेन्द्र वर्मा, पंकज जैन, शुभम वर्मा, कृष्णा वर्मा, अनिल कुमार, श्वेता उपाध्याय, संजीव जैन ‘भूरा भैया’, जूली जैन, शुभम जैन, नंदिनी जैन, मयूरी जैन, पूनम माहेश्वरी, तन्नू जैन, पुष्पांकर जैन, मौजूद थे। यह शिविर डॉ आरवी दुबे और जिला काउंसलर अरुण सूर्या की देखरेख में हुआ। इस मौके पर अतिथियों ने संदेश दिया कि रक्तदान से न सिर्फ मासूम लोगों की जान बच सकती है, बल्कि इससे डोनर के शरीर में भी आयरन का संतुलन बना रहता है। हृदय रोग, अल्जाइमर, स्ट्रोक आदि का खतरा भी कम रहता है। शिविर में सोसाइटी के संस्थापक दीपक शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शुभम गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष चांदगोठिया, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र लांबा, नेहा जैन, पूनम माहेश्वरी, नंदिनी जैन आदि उपस्थित थे। शिविर के उपरांत नेकी की दुकान के अध्यक्ष सौरभ जैन रानू ने सभी का बहुत धन्यवाद व्यक्त किया। सोसाइटी सभी रक्तवीरों का इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी देने के लिए बहुत आभार व्यक्त करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें