पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। नैनीताल पिकनिक मनाने गए गांव सराय निवासी एक और दुर्घटना में घायल युवक की आज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसका स्वजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल पिकनिक मनाने एक गाड़ी में बैठ कर गगन प्रताप पुत्र विक्रम सिंह निवासी गांव सहादातपुर, रोहित पुत्र पप्पू व धीरू पुत्र सुभाष निवासीगण सराय व मोहित पुत्र सुशील कुमार पिकनिक मनाने नैनीताल गए थे। जैसे ही बरेली के पास भोजीपुरा पहुंचे तो एक ट्रोला से इनकी गाड़ी से भिड़ंत हो गई । जिसमे गगन प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार शनिवार स्वजनों ने किया। रविवार को धीरू पुत्र सुभाष निवासी गांव सराय की भी मौत हो गई। इसका अंतिम संस्कार स्वजनों ने किया है। वहीं रोहित और मोहित अस्पताल में जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं।
खबरें और भी हैं...
अभिनेता मुस्ताक खान अपहरण कांड: पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश, क्राइम
महाकुंभ 2025: दो जनवरी से प्रयागराज में पहली बार लगेगा ‘आयुष महाकुंभ’
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश