धेमाजी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दोपहर 2.16 बजे के करीब देश के सबसे लंबे रोड-रेल ब्रिज बोगीबील को देश को समर्पित किया। पुल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी, रेल राज्यमंत्री राजेन गोहाई के साथ पुल का पैदल निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कार का गेट खोलकर उस पर खड़े होकर पुल का भ्रमण करने के बाद चहलकदमी की। इस दौरान उन्होंने पुल के पास खड़ी नाहरलगुन-तिनसुकिया नई ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi at Bogibeel Bridge, a combined rail and road bridge over Brahmaputra river in Dibrugarh. #Assam pic.twitter.com/LiTR9jO5ks
— ANI (@ANI) December 25, 2018
पढ़े live अपडेट
लुधियाना में शिरोमणी अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से राजीव गांधी की मूर्ति से तोड़फोड़ के मामले में पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुखबीर सिंह बादल से माफी की मांग की।
एक तरफ हमारी सरकार, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मेडिकल सेक्टर में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए भी सख्त कदम उठा रही है: पीएम मोदी
एक तरफ हमारी सरकार ने महिलाओं को, नौजवानों को स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना के तहत बिना बैंक गारंटी 7 लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ पहले की सरकार ने बैंकों के जो लाखों करोड़ फंसाए थे, उसमें से तीन लाख करोड़ रुपए हमारी सरकार वापस भी ला चुकी है: पीएम मोदी
एक तरफ हमारी सरकार ने नौजवानों को सिर्फ एक दिन में नई कंपनी के रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है, तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की बहुत बड़ी जड़ मानी जाने वाली सवा तीन लाख से ज्यादा संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द भी किया है: पीएम मोदी
एक तरफ हमारी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सवा करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर दे चुकी है, वहीं बेनामी संपत्ति कानून के तहत भ्रष्टाचारियों के 5 हजार करोड़ रुपए के बंगले और गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है: पीएम मोदी
किसी ने सोचा नहीं था कि हेलिकॉप्टर घोटाले का सबसे बड़ा राजदार भारत लाया जा सकेगा। लेकिन हमारी सरकार ने यह काम करके दिखाया और उस राजदार को भारत लायाः पीएम मोदी
भ्रष्टाचार गरीबों से उनका अधिकार छीनता है, उनके जीवन को मुश्किल बनाता है। इसलिए हमारी सरकार भ्रष्टाचार और कालेधन को रोकने का पूरा प्रयास कर रही हैः पीएम मोदी
हमारा लक्ष्य है बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई मिलेः पीएम मोदी
असम में हमारी सरकार ने लोगों को बैंकों से जोड़ने के लिए तकरीबन 1.5 करोड़ जन-धन खाते खुलवाए हैंः पीएम मोदी
ऐसी परियोजनाओं में होने वाली देरी भारत के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही थीं। जब हमने कार्यभार संभाला, हमने इन परियोजनाओं में तेजी लाई और उनके शीघ्र पूर्ण होने की दिशा में काम कियाः पीएम मोदी
अटल जी आज जहां भी होंगे, बोगीबील ब्रिज शुरू होने पर आप लोगों को चेहरे की ये खुशी देखकर बहुत प्रफुल्लित हो रहे होंगेः पीएम मोदी
2014 में सरकार बनने के बाद हमने इस प्रॉजेक्ट की राह में आ रही सभी बाधाओं को दूर किया और करीब 6000 करोड़ की लागत से बने इस ब्रिज को देश को समर्पित कियाः पीएम मोदी
डिब्रूगढ़ नॉर्थ ईस्ट का एक बहुत बड़ा सेंटर है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य की जरूरतों के लिए लाखों लोगों की जरूरत है डिब्रूगढ़ः पीएम मोदी
Assam: PM Modi to address a public rally in Dibrugarh. Chief Minister of Assam, Sarbananda Sonowal also present. pic.twitter.com/UpXDBW4kJd
— ANI (@ANI) December 25, 2018
यह ब्रिज सिर्फ एक ब्रिज नहीं है बल्कि असम और अरुणाचल के लोगों के लिए लाइफ लाइन है। इस ब्रिज की वजह से ईंटानगर और डिब्रूगढ़ के बीच की दूरी 200 किमी से भी कम रह गई हैः पीएम मोदी
सुशासन के लिए विख्यात हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का आज जन्मदिवस है। उनके जन्मदिवस को हम सुशासन के तौर पर मनाते हैंः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आसामी भाषा में अपना संबोधन शुरू कर रैली में मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
लोगों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी, कहा- ‘आज का दिन ऐतहासिक है। आप सभी को देश के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज की बधाई।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ असम के CM सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद हैं।