शिकंजाः नगीना पुलिस ने कई अपराधियों पर की गुण्डा एक्ट की कार्रवाही

शहजाद अंसारी

बिजनौर। अपराधिक किस्म के लोगो पर नगीना पुलिस की कार्रवाही लगातार जारी है ताकि अपराधियों में हमेशा पुलिस का खौफ बना रहे और आम लोग बिना किसी डर के जिंदगी गुजार सके। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा अपने कार्यकाल मे अपराधियों पर की गई कार्रवाही का नतीजा यह है कि अधिकतर अपराधी जेल में हैं और जो बाहर है वो क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं। कोतवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह जब तक नगीना में रहेंगे अपराधियों पर कार्रवाही का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश के कई जनपदों में अपनी छाप छोडने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने नगीना थाने का चार्ज 16 अगस्त 2020 को संभाला था। कोतवाल ने चार्ज संभालते ही अपराधियों व उनको पनाह देने वालों की कुंडली खंगालनी शुरु की। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने अपने रहते हुए समाज के लिए खतरा बने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर, 14ए, गुण्डा एक्ट व हिस्ट्रीशीट तक की कार्रवाही की। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने दैनिक भास्कर संववादाता शहजाद अंसारी को ताजा जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने हाल ही में परवेज पाशी पुत्र अनीसुर्रहमान, फारुख पुत्र वकील रेलवे कलोनी, धर्मवीर उर्फ आतंक, मुशारिब, मौ0 उवैस पुत्रगण अफजल अंसारी, साजिद पुत्र वजीर, प्रकाश पुत्र मुरारी, रोहित पुत्र प्रकाश सहित कई अपराधियों पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाही की है। नगीना थाने के हालात इस समय ऐसे है कि कोई भी सफेदपोश या अपने को रसूखदार बताने वाला कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे पर किसी भी अपराधी को छुडवाने का दबाव नही बना पा रहा है। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे की कार्यशैली और अपराधियों पर की जा रही कार्रवाही की प्रशंसा करते रहते है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह जब तक नगीना थाने में रहेंगे अपराधियों पर कार्रवाही का सिलसिला जारी रहेगा।