गाजियाबाद: चिल्ड्रंस अकैडमी स्कूल के 33 वें स्थापना दिवस पर छात्रों ने मचाया धमाल

गाजियाबाद:-अतुल शर्मा

गाजियाबाद: विजय नगर जे ब्लॉक स्थित चिल्ड्रंस अकैडमी स्कूल ने अपना 33 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विशेष अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडेय व इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। स्कूल के प्रबंधक प्रवीण सिंह राणा, एकेडमिक डायरेक्टर हर्ष राणा एंव प्रिंसिपल कमलेश राणा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

दिसंबर के महीने में चारों तरफ क्रिसमस और नववर्ष के प्रोग्रामो की धूम मची रहती है। स्कूल कॉलेजों में भी विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामों का आयोजन होता है। इसी क्रम में चिल्ड्रन्स अकेडमी स्कूल ने अपना 33 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर स्कूल के जे ब्लॉक परिसर में एक भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने उत्सव सेलिब्रेशन ऑफ लाईफ नाम से एक रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए शुरुआत में छोटे-छोटे बच्चों ने कम ऑन डांस, फेयरी डांस अन्य फिल्मी गानों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। स्कूल के सीनियर क्लास के बच्चों ने अपने हैरतअंगेज नृत्य व कलाबाजीओं से आए हुए मेहमानों व दर्शकों को बहुत आनंदित किया उत्सव के माध्यम से सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भारत के विभिन्न प्रांतो में किए जाने वाले नृत्यो पर सुंदर प्रस्तुति दी।

वही बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने वाले दो छात्रों हर्षवर्धन एवं विवेक सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडे द्वारा स्कॉलर कोर्ट पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करी और बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करी। प्रोग्राम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर प्रवीन सिंह राणा और प्रिंसिपल कमलेश राणा ने आए हुए अतिथियों को शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया और सभी उपस्थित बच्चों के अभिभावकों व अन्य गणमान्य लोगों को उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए समापन किया।