हरिद्वार : कौशिक को मंत्रीमंडल में लेने की उठी मांग

भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार।
प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव का निर्णय फिलहाल भाजपा ने टाल दिया है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष को मंत्रीमंडल में देखने की ख्वाहिश रखे हुए उनके समर्थक इस फैसले से भी प्रसन्न नहीं हैं और उनका गुस्सा रह रहकर सोशल मीडिया पर फूट रहा है।

भाजपा संगठन में चुनाव के बाद से ही हालात सामान्य नहीं हैं। 47 सीटें जीतने के बावजूद संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं कई दिनों से हैं। हालांकि अब प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ऐसी संभावनाओं को खारिज कर दिया है। लेकिन हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पांचवी बार विधायक निर्वाचित हुए मदन कौशिक समर्थक इससे खुश नहीं हैं। क्योंकि एक संभावना यह थी कि यदि मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाता है तो संभवतः उन्हें मंत्रिमंडल में एडजस्ट कर दिया जाए।

सोशल मीडिया पर समर्थक निकाल रहे हैं जमकर भड़ास

ये संभावना इसलिए भी कायम थी क्योंकि मंत्रिमंडल में अभी तीन सीटें खाली हैं और हरिद्वार का प्रतिनिधित्व नहीं है। लेकिन अब अगर मदन कौशिक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे तो शायद उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल न किया जा सके। यह परिस्थितियां उनके समर्थकों को नागवार गुजर रही हैं और वह सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

निगम में भाजपा पार्षद के पति सचिन बेनीवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उत्तराखंड में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत बताई है। ये पोस्ट सीधे सीधे मुख्यमंत्री धामी को इंगित करती है। बेनीवाल मदन कौशिक के अग्रणी क्षत्रपों में से हैं और उनकी पत्नी हरिद्वार निगम में खन्ना नगर का प्रतिनिधित्व करती हैं।

इससे पूर्व कौशिक के एक करीबी लाला राजपूत ने तो मंत्रिमंडल में हरिद्वार का नाम न होने पर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी कर डाली थी। एक समर्थक ने यूपी का उदाहरण दिया है जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

कौशिक को मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने को लेकर कुछ समर्थक पहाड़वाद और मैदानवाद से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसके पीछे अपनों की साज़िश को दोष दे रहे हैं। इससे जहां हरिद्वार को मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने की पीड़ा उजागर हो रही है वहीं भाजपा के भीतर का असंतोष भी बाहर आ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें