“बैसाखी मिलन समारोह में दिखी पंजाबियों की एकता”

भास्कर न्यूज ब्यूरो

समारोह के मुख्य विंदू–
-पंजाबी बिरादरी महा संगठन के बैनर तले किया गया समारोह का आयोजन
-प्रदेशभर से सभी दलों के पंजाबी नेताओं को किया गया आमंत्रित
-सभी नेताओं ने इस आयोजन पर बोधराज सीकरी की पीठ थपथपाई
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फोन से बैसाखी पर्व की बधाई दी जिसको माइक पर सभी उपस्थित मेहमान को सुनाया गया l

संजय शर्मा
गुरूग्राम। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब एक मंच पर एक ही बिरादरी से पक्ष-विपक्ष के नेता मौजूद हों। पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने द्रोण नगरी गुरुग्राम में बैसाखी मिलन समारोह में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित करके ऐसा संभव कर दिखाया। न्यू कालोनी के दशहरा मैदान में हुए इस समारोह में पहुंचे पंजाबी नेताओं ने इस आयोजन के लिए पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी की पीठ थपथपाई।


समारोह में बोलते हुए बोधराज सीकरी ने कहा कि हम पंजाबी कर्म प्रधान हैं। बुजुर्गों ने हमें सिखाया है। हमने कभी आरक्षण नहीं मांगा। सदा देना ही सीखा है और दिया है। उन्होंने कहा कि देशहित में काम करने वाले पंजाबी हैं। दुख की बात है कि आज हरियाणा में पंजाबी विधायकों की संख्या घट गई है। इस पर भी चिंतन किया जाए। गुरुग्राम पंजाबी समुदाय का अपना कोई भवन नहीं है। सरकार से मांग है कि वह इस दिशा में काम करे। पैसे बिरादरी देगी। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की नीतियों पर चलने वालों की पहचान जरूरी है।
“एक-दूसरे को आगे बढ़ाने की सोच रखें: संजय भाटिया”

स्वागत की रस्म पूरी होने के बाद अपने संबोधन में करनाल के सांसद संजय भाटिया ने 15 संगठनों को मिलाकर महा संगठन बनाने पर बोधराज सीकरी कीे बधाई दी। साथ ही उन्होंने पे्ररणादायी बातों में कहा कि जो कौम अपने महापुरुषों, उनके इतिहास को भूल जाती है, वह कभी इतिहास नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों में संस्कार भी पैदा करो। नहीं तो देश, समाज से पहले हमारे परिवारों में दिक्कतें आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पंजाबी आपसी मतभेद भुलाकर आगे बढ़ें। दूसरे को आगे बढ़ाने की सोच रखेंगे तो हम खुद भी आगे बढ़ेंगे।

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने भी यहां अपना आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फोन के माध्यम से बैसाखी पर्व की सभी को माइक पर बधाई दी। समारोह में श्री धर्म बीर गाबा पूर्व मंत्री , राजेश सूटा कौशाध्यक्ष जे॰जे॰पी॰ करनाल से सांसद संजय भाटिया, रोहतक से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, थानेसर से विधायक सुभाष सुधा, यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पानीपत के विधायक प्रमोद विज, जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा, हांसी से विधायक विनोद भयाना, फ़रीदाबाद की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, महिला आयोग हरियाणा की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, हरियाणा बिजली बोर्ड के निदेशक अतुल मुखी , केशवपुरम नई दिल्ली से भाजपा अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने अतिथि के रूप में शिरकत की।
समारोह में प्रसिद्ध गायक एवं सांसद हंसराज हंस के पुत्र नवराज हंस ने पंजाबी, हिंदी गीतों से समां बांध दिया। बच्चे, बूढ़े और जवान उनके गीतों पर यहां झूमते नजर आए। यहां तक कि जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा और रोहतक से पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के अलावा महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने भी जमकर डांस किया और सभी ने पंजाबी क़ौमी एकता के संबंध में अपने अपने कीमती उदगार व्यक्त किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें