आजमगढ़ : स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा  के लिए नगर पालिका मुबारकपुर को मिला प्रथम स्थान 

  • मुबारकपुर नगर पालिका को स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान, डीएम ने किया सम्मानित   
  • जनपद के तेरह निकायों, 172 वार्डों में प्रथम  स्थान पर मुबारकपुर नगर पालिका 
  • अधिशासी अधिकारी ने चेयरमैन सभासदों सहित कर्मचारियों का किया आभार व्यक्त
वरुण सिंह 
आजमगढ़ जनपद में स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018  के लिए प्रथम स्थान पर चुने गए नगर पालिका मुबारकपुर सहित जनपद के 13 निकायों के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारियों को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया । जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि आजमगढ़ जनपद के नगर पालिका मुबारकपुर के चेयरमैन करीमुन्नीशा व अधिशासी अधिकारी राजपति बैस की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है  ।
मुबारकपुर नगर पालिका ने स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान ला करके यह साबित कर दिया कि कोई भी काम बड़ा नहीं है । बस केवल दृढ़ निश्चय की जरूरत है ।अधिशासी अधिकारी राजपति बैस ने कहा कि मुबारकपुर नगर पालिका को स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में जो  प्रथम स्थान मिला है इसमें हमारे चेयरमैन, नगर पालिका के कर्मचारियों व हमारे सभी सभासदों  व मुबारकपुर की जनता का सहयोग है ।
सहयोग के बदौलत ही हमने मुबारकपुर को स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर ले आने में सफल हुए । चेयरमैन ने कहा कि मुबारकपुर की जनता व सभासदों ने स्वच्छता के लिए जो अलख जगाया उसी का नतीजा है की मुबारकपुर को  स्वच्छता में प्रथम स्थान मिला है । चेयरमैन प्रतिनिधि ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । प्रथम स्थान मिलने पर नगर पालिका के कर्मचारी राजन चौधरी, रागीव मसूद, कृष्ण सिंह, रविंद्र सिंह, दीपक शर्मा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें